नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम बाजबॉल यानी तोड़ फोड़ वाले खेल की बात कर रही थी. दो मैच खेलने के बाद मेजबान के सुर ही बदल गए और खेल तो पूरी तरह से बैकफुट पर आ गया. टीम इंडिया इसके मजे ले रही है और सबसे ज्यादा तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मजाक बना रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर स्लेज किया और उनको असली औकात दिखाई.
सिराज ने बल्लेबाजों को छेड़ते हुए कहा अरे भाई कहां गया ये बाजबॉल, मुझे दिखाई नहीं दे रहा. क्या कोई उसे दिखा सकता है. उन्होंने ये बात इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के पास जाकर बोली. गेंदबाजी करने के बाद जब उनकी बॉल पर टुक टुक शॉट लगाते दिखे तो सिराज ने फॉलो थ्रू में आगे जाकर गंदी स्लेजिंग करते हुए उनके इगो पर वार किया. इंग्लैंड जिस बाजबॉल क्रिकेट का दम पूरी दुनिया में भरता फिर रहा था उसी के घर पर भारतीय टीम ने आकर भुलने पर मजबूर कर दिया.
मैच का प्रसारण कर रहे चैनल ने इस वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है. ब्रिटिश मीडिया भी भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टक्कर का भरपूर मजा ले रहा है. दोनों देश के बीच खेली जा रही सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना होने की वजह से लोग सोच रहे थे रोमांच कम हो जाएगा लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच से ही कांटे की टक्कर देकर सीरीज में सबकी दिलचस्पी बढ़ा दी है.
इंग्लैंड की टीम कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के आने से पहले धीमी और सुस्त क्रिकेट खेला करती थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बैटर के आने के बाद से ही टेस्ट को आक्रामक तरीके से खेलना शुरू किया. इसे इंग्लैंड की टीम ने ब्रैंडन स्टाइल यानी बाजबॉल का नाम दिया है. भारत से बर्मिंघम टेस्ट में मिली 336 रन की हार ने इंग्लैंड को दोबारा से सुस्त और धीमा क्रिकेट खेलने पर मजबूर कर दिया.