महाराष्ट्र में मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार सुबह बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से छह यात्रियों सहित आठ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बस चालक और कंडक्टर सहित घायलों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक परिवहन कंपनी बेस्ट की बस के साथ यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे पश्चिमी उपनगर में वनराई पुलिस थाने के सामने हुई।
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान वाहन दिंडोशी से सेवरी बस स्टेशन की ओर जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि सर्विस रोड से एक कार अचानक बेस्ट बस के सामने आ गई, जिससे चालक को बस को बाईं ओर मोड़ना पड़ा और वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर और छह यात्री घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान अशरफ साहिद हुसैन (66), सीताराम गायकवाड़ (60), भारती मंडावकर (56), सुधाकर रेवाले (57), पोचिया नरेश कानपोची (30) और अमित यादव (35) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।