श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से एक छोटी वाइट बॉल सीरीज खेलने की गुजारिश की है. दरअसल, भारतीय टीम को अगले महीने अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन राजनैतिक तनातनी के चलते इसे रद्द कर दिया गया. जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सामने अपने देश का दौरा करने का प्रस्ताव रखा.
विराट-रोहित जाएंगे श्रीलंका
बीसीसीआई ने अब तक इस पर ऑफर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अगर ये सीरीज होती है तो फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देख सकते हैं. दोनों ही दिग्गजों ने टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं. श्रीलंका ने तीन वनडे और तीन टी-20 मैच का कार्यक्रम बनाकर बीसीसीआई को भेजा है. भारतीय टीम इतने ही मैच बांग्लादेश जाकर खेलने वाली थी.
बीसीसीआई ने फिलहाल नहीं भरी हामी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका दौरे की संभावना काफी हद तक एशिया कप पर लिए जाने वाले फैसले पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया इस सप्ताह लंदन में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मौजूद रहेंगे और वहीं खिलाड़ियों, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से बातचीत होने की संभावना है. बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर इन चर्चाओं के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगा.
2-3 दिनों में एशिया कप पर फैसला
एशिया कप को लेकर फैसला अगले दो-तीन दिनों में आने की संभावना है. हाल ही में दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव के बाद ये पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट के मेजबान होने के नाते आखिरी फैसला बीसीसीआई को ही लेना होगा, जो भारत सरकार की सलाह पर आधारित रहेगा. एशिया कप 17 से 27 सितंबर के बीच हो सकता है, बशर्ते भारत सरकार से इसकी औपचारिक मंजूरी मिल जाए, जो अब तक नहीं मिली है.