अब दोबारा उनको मौका नहीं मिलेगा ...इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया साफ

अब दोबारा उनको मौका नहीं मिलेगा ...इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया साफ

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को दूसरे मुकाबले में करारी हार मिली. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के साथ साथ साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच भी मैच खेला जा रहा था. इस मुकाबले के दौरान प्रोटियाज टीम की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने 367 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी और ब्रायन लारा के 400 रन बनाने का मौका हाथ से जाने दिया. इसको लेकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने साफ कहा कि अब ऐसा चांस दोबारा नहीं मिलने वाला.

जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ना तोड़ने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया. उनकी इस फैसले को लेकर हर तरफ तारीफ की जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे सही नहीं मान रहे क्योंकि ये मौका उनको फिर शायद कभी नहीं मिले. इस बात को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन प्रतिक्रियाएं अभी भी आ रही हैं.

केशव महाराज के चोटिल होकर बाहर होने के बाद साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान मुल्डर दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक पर जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन बनाकर नाबाद थे. 400 रन उनके नजदीक थे और यह लगभग तय था कि वह पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे लेकिन मुल्डर ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने लंच ब्रेक पर 626/5 पर पारी घोषित करने का फैसला किया.

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से भी इस बारे में पूछा गया और उन्होंने साफ कहा कि मुल्डर को लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका फिर नहीं मिलेगा. स्टोक्स ने मुल्डर के 400 रन के करीब होते हुए पारी घोषित करने के फैसले पर हंसते हुए कहा. इंग्लैंड के कप्तान ने यह भी कहा कि वह मुल्डर के फैसले का सम्मान करते हैं. “एक कप्तान के रूप में आप खुद ही ऐसा करना चाहेंगे बजाय इसके कि कप्तान एक ऐतिहासिक दिन पर पारी घोषित कर दे. उसे सलाम. मुझे लगता है कि उसने कुछ ऐसा कहा कि यह रिकॉर्ड ब्रायन के पास ही रहना चाहिए. उसे फिर से यह मौका नहीं मिलेगा. उन्हें सलाम.”

मुल्डर की 367 रन की पारी में 49 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया, जो दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो पहले हाशिम अमला के नाम था, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *