New Delhi: काव्या मारन को करते थे ब्लैकमैल, CID ने लिया हिरासत में तो मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले- मैं खुश हूं

New Delhi: काव्या मारन को करते थे ब्लैकमैल, CID ने लिया हिरासत में तो मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले- मैं खुश हूं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में चल रहे भ्रष्टाचार और आईपीएल 2025 टिकट घोटाले को लेकर तीखा हमला बोला है. क्रिकेट के बाद कांग्रेस की पिच से राजनैतिक बैटिंग कर रहे अजहरुद्दीन ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष समेत चार पदाधिकारियों की गिरफ्तारी को सही ठहराया है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पुलिसिया कार्रवाई के बारे में अपनी राय देते हुए कहा:

यह परेशान करने वाला है… मैं हैदराबाद क्रिकेट संघ में जारी भ्रष्टाचार और टिकट घोटाले से बेहद परेशान हूं. खेल हमेशा उन लोगों से बड़ा होता है जो इसे खेलते या चलाते हैं. उन्होंने क्रिकेट के लिए कुछ नहीं किया है. यह समिति वैसा व्यवहार नहीं कर रही थी जैसा अधिकारियों को करना चाहिए. यहां तक कि अदालत के आदेशों का भी सम्मान नहीं कर रही थी. पिछले साल वे लीग मैच आयोजित किए बिना ही स्थलों का चयन कर रहे थे. यह शर्मनाक है…

टिकट घोटाले में लिए गए हिरासत में

तेलंगाना सीआईडी (CID) ने बीती रात (9 जुलाई) हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगन मोहन राव और तीन अन्य पदाधिकारियों को आईपीएल 2025 के दौरान टिकट घोटाले के आरोप में हिरासत में लिया था.

क्या है मामला?

सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आरोप लगाया था कि 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले जगन मोहन राव ने एक कॉर्पोरेट बॉक्स को जबरन बंद करवा दिया और टीम से 20 अतिरिक्त पास की मांग की. यह HCA, फ्रैंचाइजी और BCCI के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन था, जिसके अनुसार संघ को 4000 कॉम्प्लिमेंट्री टिकट मिलते हैं.

काव्या मारन ने की थी शिकायत

तेलंगाना सीआईडी ने ये कार्रवाई सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी की उस शिकायत पर की थी, जिसमें कहा गया था कि हैदराबाद क्रिकेट संघ मुफ्त टिकट और पास के लिए लगातार धमकाता है. इस ‘ब्लैकमेलिंग’ को रोकने के लिए बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद से मदद मांगी गई थी. बाद में इन आरोपों पर कार्रवाई करते हुए तेलंगाना सरकार ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए और CID ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली.

Leave a Reply

Required fields are marked *