वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के भविष्य की उम्मीद है. महज 14 साल की उम्र में आईपीएल सेंचुरी ठोककर धूम धड़ाका मचाने वाला बाएं हाथ का यह बल्लेबाज इंग्लैंड में भी छाया हुआ है. भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जब वह बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ रहे थे तब दो लड़कियां उनसे मिलने को उतावली हुईं जा रहीं थीं.
जी हां! आपने बिलकुल ठीक सुना. महज 14 साल के वैभव अभी से लड़कियों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं. लड़कियों के बीच क्रिकेटर्स का क्या क्रेज होता है ये बताने की जरूरत नहीं. अब इस लिस्ट में राइजिंग सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शरीक हो चुका है.
पांच मैच की यूथ वनडे सीरीज जीतने के बाद अब 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इससे पहले दो युवा लड़कियां आन्या और रिवा वॉर्सेस्टर से 6 घंटे की लंबी यात्रा करके उनसे मिलने पहुंच गईं. राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है.
इंग्लैंड में वैभव की विस्फोटक बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 में विस्फोटक खेल दिखाने वाले बिहार के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने इंग्लैंड में पांच यूथ वनडे मैच की सीरीज में कुल 355 रन बनाए. इस दौरान 174.02 के चौंकाने वाले स्ट्राइक रेट और 71 की औसत से उन्होंने 30 चौके और 29 छक्के भी उड़ाए.
यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक
इस दौरान सबसे खास रहा उनका 143 रन का तूफानी शतक, जो उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में जड़ दिया और यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत ने यह सीरीज 3-2 से जीती और इसमें सूर्यवंशी की भूमिका निर्णायक रही.
आईपीएल में सबसे कम उम्र का शतकवीर
वैभव सूर्यवंशी इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे कम उम्र में टीम से जुड़ने वाले खिलाड़ी बने थे. डेब्यू पर ही उन्होंने पहली गेंद पर छक्के के साथ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया.