IND vs ENG: शुभमन गिल की गेंदबाजी बुमराह को नहीं आई रास, बीच मैदान उड़ाने लगे मजाक, बैन की दिलाई याद

IND vs ENG: शुभमन गिल की गेंदबाजी बुमराह को नहीं आई रास, बीच मैदान उड़ाने लगे मजाक, बैन की दिलाई याद

India vs England 3rd Test: भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी में खुद को क्या आजमाया, बुमराह उनका मजाक उड़ाने लगे. देश के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुभमन को यह याद दिलाने में देर नहीं की कि जब उन्होंने पिछली बार बॉलिंग की थी तो उनकी गेंदों की खूब पिटाई हुई थी. फिर दूसरे साथी ने शुभमन को यह भी याद दिलाया कि उन पर बैन लग गया था.

सुप्रीम फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल जब तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में आए तो शायद उन्हें बैटिंग की जरूरत महसूस नहीं हुई. हो भी क्यों. वे दो मैच में 500 रन से ज्यादा जो बना चुके हैं. शुभमन गिल ने शायद इसीलिए बॉलिंग में हाथ आजमाए. उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी की. इस पर जसप्रीत बुमराह उनके नजदीक आए और कहा, ‘तब तो कट पे कट खा रहा था वर्ल्ड कप में.’ बुमराह इसके बाद अपने एक साथी (कैमरे में नजर नहीं आए) से पूछते हैं, याद है तेरे को. 2033 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ.

शुभमन गिल की गेंदबाजी का मजाक उड़ाने में बुमराह के साथ दूसरा क्रिकेटर भी शामिल हो गया. उसने कहा,’हां शायद एक ओवर डाला था. इसके बाद तो बैन ही लग गया था.’ बुमराह ने भी बैन की बात दोहराई.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह जिस मैच की बात कर रहे थे वह 12 नवंबर 2023 को बेंगलुरू को खेला गया था. भारत ने इस मैच में 4 विकेट पर 410 रन बनाए थे. इसके बाद नीदरलैंड को 250 रन पर ढेर कर दिया था. भारत ने इस मैच में शुभमन गिल से भी गेंदबाजी कराई थी. गिल ने 2 ओवर के अपने स्पेल में 11 रन खर्च किए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *