भारत में स्टारलिंक की कितनी होगी स्पीड और कीमत?

भारत में स्टारलिंक की कितनी होगी स्पीड और कीमत?

एलन मस्क की कंपनी Starlink अब भारत में अपनी सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है. भारत सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद अब ये सर्विस देशभर में लॉन्च के लिए तैयार है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि भारत में Starlink की स्पीड कितनी होगी, कीमत क्या रहेगी और इसका कितना फायदा मिलेगा? इसके अलावा अब तक कौन-कौन सी कंपनी सेटेलाइट इंटरनेट देती आ रही हैं, ये भी जानना जरूरी है.

Starlink क्या है?

Starlink एलन मस्क की कंपनी SpaceX की एक प्रोजेक्ट है, जो पृथ्वी के चारों ओर घूमते हजारों छोटे सेटेलाइट्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाती है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां मोबाइल नेटवर्क या ब्रॉडबैंड पहुंच नहीं पाते, वहां Starlink इंटरनेट गेमचेंजर साबित हो सकता है.

भारत में Starlink की स्पीड कितनी होगी?

Starlink ने जिन देशों में अपनी सर्विस शुरू की है वहां इसकी एवरेज डेटा स्पीड 100Mbps से 250Mbps तक पाई गई है. भारत में भी इसी रेंज में स्पीड मिलने की उम्मीद है. इसकी डाउनलोड स्पीड 100 से 250 Mbps हो सकती है. अपलोड स्पीड 20 से 40 Mbps, लेटेंसी 20ms से 50ms हो सकती है जो कि गेमिंग और वीडियो कॉल के लिए बेहतर साबित होती है.

भारत में Starlink की कीमत कितनी होगी?

अभी भारत में स्टारलिंक की कीमतों का एलान ऑफिशियली नहीं किया गया है. लेकिन ग्लोबल प्राइसिंग के मुताबिक, इसका बेसिक प्लान 2,000 से 2,500 रुपये हो सकता है इसकी किट के लिए एक बार में 40 हजार रुपय खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं इसका हाई स्पीड प्लान 4 हजार से 5 हजार रुपये का हो सकता है.

किट में क्या होगा?

अगर हम बात करें कि स्टारलिंक की किट में क्या-क्या होगा तो इसमें आपको एक डिश एंटीना, वायर और माउंटिंग इक्विपमेंट और WiFi राउटर मिलेगा.

Starlink को शुरू करने के लिए पहले एक बार का सेटअप इंस्टॉल करना होता है. इसके बाद केवल हर महीने इंटरनेट चार्ज देना होता है.

Starlink से भारत होंगे ये फायदे

ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट पहुंच मिलेगी. जहां Jio, Airtel या BSNL की टावर नहीं पहुंचतें, वहां Starlink एकमात्र ऑप्शन होगा. दूरदराज के स्टूडेंट्स और मरीज अब ऑनलाइन क्लास या डॉक्टर से कंसल्ट कर सकेंगे. पंचायत ऑफिस, स्कूल, छोटे बिजनेस सभी डिजिटी कनेक्ट हो पाएंगे. बाढ़, भूकंप या तूफान के समय जब टावर खराब हो जाते हैं, तब Starlink जैसी सर्विस जान बचा सकती है. इसके जरिए आपको कनेक्टिविटी मिल जाती है.

भारत में पहले से सेटेलाइट इंटरनेट?

भारत में अब तक सेटेलाइट इंटरनेट कुछ लिमिटेड कंपनियां ही देती आ रही हैं. लेकिन Starlink पहली ऐसी कंपनी होगी जो सीधे आम जनता को कमर्शियल सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस देगी.

OneWeb (Eutelsat): ये भारती एंटरप्राइज और ब्रिटिश सरकार की साझेदारी वाली कंपनी है. ये सरकारी संस्थानों और बड़े कॉर्पोरेट्स को कनेक्टिविटी देती है.

Reliance Jio Satellite (JioSpaceFiber): मुकेश अंबानी की कंपनी जियो भी अब सेटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू कर रही है. फिलहाल इसका फोकस भी रिमोट एरिया पर है.

Hughes Communications India: ये कंपनी लंबे समय से सैटेलाइट इंटरनेट सरकारी और डिफेंस सेक्टर को देती आ रही है.

Leave a Reply

Required fields are marked *