New Delhi: Jio से मुकाबला करने आया Airtel का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 189 रुपए

New Delhi: Jio से मुकाबला करने आया Airtel का सबसे सस्ता प्लान, कीमत सिर्फ 189 रुपए

एयरटेल ने रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया से मुकाबले के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है. एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान की कीमत 189 रुपए है, ये प्लान कंपनी की ऑफिशियल साइट और ऐप पर लिस्ट कर दिया गया है. ये प्लान उन लोगों को पसंद आएगा जो 200 रुपए से कम कीमत में अर्फोडेबल प्लान तलाश रहे हैं, 189 रुपए वाले प्लान को खरीदने पर आपको कौन-कौन से बेनिफिट्स और कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी? चलिए जानते हैं.

Airtel 189 Plan Details

189 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ आप लोगों को 21 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी. बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान प्रीपेड यूजर्स को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस ऑफर करेगा. ये प्लान उन लोगों की पसंद बनेगा जिन्हें ज्यादा डेटा के बजाय सस्ते में अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट चाहिए.

Jio 189 Plan Details

अगर रिलायंस जियो के 189 रुपए वाले प्लान की बात करें तो ये प्लान आपको एयरटेल से दोगुना डेटा ऑफर करेगा. जी हां, ये प्लान 1 नहीं बल्कि 2 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है. इसके अलावा एयरटेल की तुलना जियो का ये प्लान आपको 1 हफ्ते की ज्यादा वैलिडिटी देगा, यानी जियो प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैधता मिलेगी.

Vi 199 Plan

वोडाफोन आइडिया के पास भी सस्ता प्लान तो है लेकिन इसकी कीमत जियो और एयरटेल से 10 रुपए ज्यादा है. वीआई का 199 रुपए वाला प्लान भी 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस देगा. ये प्लान भी एयरटेल से ज्यादा और जियो के बराबर वैलिडिटी देता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप 199 रुपए खर्च करेंगे तो आपको कंपनी की तरफ से 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी.

ध्यान दें: रिलायंस जियो और एयरटेल प्लान की कीमत एक बराबर होने के बावजूद एयरटेल प्लान कम बेनिफिट और वैलिडिटी दे रहा है, ऐसे में अगर आपके पास दोनों ही कंपनियों की सिम है तो सोच समझकर रिचार्ज करें.

Leave a Reply

Required fields are marked *