Quick Delivery सेगमेंट में कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए रेस चल रही है और अब इस रेस में अमेजन की भी एंट्री हो गई है. अमेजन ने दिल्ली में अपनी Now सर्विस का विस्तार करते हुए 10 मिनट में क्विक डिलीवरी सर्विस को ग्राहकों के लिए शुरू कर दिया है. कंपनी के इस कदम से Blinkit, Swiggy Instamart, Flipkart Minutes और Zepto जैसे बड़े प्लेयर्स को कांटे की टक्कर मिलेगी.
जहां एक ओर कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है तो वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को ऑर्डर करने से पहले प्रोडक्ट्स को कंपेयर करने का एक ओर विकल्प मिल गया है.
दिल्ली से पहले इस शहर में शुरू हुई थी सर्विस
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन ने पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरु के तीन पिन कोड में 10 मिनट डिलीवरी की शुरुआत की थी और कंपनी का ये प्रोजेक्ट सफल भी हुआ. ग्राहकों से मिले रिस्पॉन्स और सकारात्मक प्रतिक्रिया से कंपनी उत्साहित है, यही वजह है कि अब कंपनी धीरे-धीरे सर्विस का विस्तार करने पर फोकस बढ़ा रही है.
अमेजन के प्रतिद्वंद्वी अब किराने के सामान से लेकर गैजेट्स तक, सब कुछ मिनटों में भेज रहे हैं. ऐसे वक्त में जब आज मध्यम वर्ग में क्विक डिलीवरी की डिमांड बढ़ने लगी है, अमेजन अभी भी आमतौर पर एक या दो दिन में डिलीवरी करता है.
अमेजन कर रही भारत में निवेश
पिछले महीने, अमेजन ने कहा था कि डिलीवरी नेटवर्क और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भारत में 23.3 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे. कंपनी ने छोटे कस्बों और शहरों में ई-कॉमर्स डिलीवरी में तेजी लाने के लिए पांच नए फ़ुल फिलमेंट सेंटर भी खोले हैं. दिल्ली अब दूसरा ऐसा शहर है जहां कंपनी की “नाउ” सर्विस उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट मिनट्स को पिछले साल लॉन्च किया गया था और अब कंपनी 14 भारतीय शहरों में डिलीवरी कर रही है.