New Delhi: युवराज सिंह ने लंदन में दी पार्टी, बीवी-बेटी के साथ आए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद पूरी टीम इंडिया भी पहुंची

New Delhi: युवराज सिंह ने लंदन में दी पार्टी, बीवी-बेटी के साथ आए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली के बाद पूरी टीम इंडिया भी पहुंची

Yuvraj Singh London Dinner Gala: सिक्सर किंग युवराज सिंह ने बीती रात लंदन में एक खास पार्टी रखी. इस फंडरेज इवेंट में क्रिकेट वर्ल्ड के लगभग सारे दिग्गज मौजूद थे.

लंदन में बीती रात क्रिकेट वर्ल्ड के सारे बड़े सितारे एक ही छत पर मौजूद थे. मौका था युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन द्वारा रखे फंडरेज इवेंट का. इस खास शाम में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन सरीखे दिग्गजों के साथ-साथ पूरी भारतीय टीम भी मौजूद थी.

ये इवेंट युवराज सिंह की YouWeCan फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से किया गया था.

इस खास इवेंट में विराट कोहली, केविन पीटरसन, ब्रायन लारा और आशीष नेहरा जैसे इंटरनेशनल स्टार्स आए.

इवेंट का आकर्षण विराट कोहली थे, जिन्होंने पहली बार अपने टेस्ट संन्यास पर कुछ ऐसा कहा कि हर कोई ठहाके लगाने लगा.

मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मौजूद थे.

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम प्रोग्राम में लगभग एक घंटे थी फिर अपने टीम होटल के लिए रवाना हो गई.

Leave a Reply

Required fields are marked *