एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी लॉर्ड्स में तेजी के साथ शुरु हो चुकी है. मंगलवार को भारतीय प्रैक्टिस सेशन के दौरान फिर वहीं लड़की नजर आई को ऐजबेस्टन मैच के चौथे दिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में नजर आई थी. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक महिला भारतीय सपोर्ट स्टाफ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरफ देख कर मुस्कुराते हुए कैमरे में कैद हो गई. अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई महिला का नाम है यास्मिन बडियानी. यास्मिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की ऑपरेशंस टीम की सदस्य हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को लगा कि यास्मिन भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ की सदस्य हैं दरअसल, भारतीय टीम की इंग्लैंड की यात्रा के दौरान सहयोग के लिए उन्हें ईसीबी की तरफ से नियुक्त किया गया है.
भारतीय टीम के साथ यास्मीन का रोल
लॉर्ड्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरान नजर आई यास्मिन का काम, भारतीय टीम के दौरे से जुड़े सभी लॉजिस्टिक्स के कामकाज का ध्यान रखना है. इसके साथ ही वह टीम के मैच शेड्यूल, अभ्यास सत्र, स्टेडियम एक्सिस और यात्रा व्यवस्था आदि का ध्यान रखती हैं. आमतौर पर जब भी किसी देश में मैच होता है तो मेजबान क्रिकेट बोर्ड, मेहमान टीम के लिए अपने ऑपरेशन स्टाफ से एक अधिकारी की नियुक्ति करता है जिसका काम यह सुनिश्चित करना है कि विदेशी टीम को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
यास्मिन इंग्लैंड में काफी लोकप्रिय है
यास्मिन ने अगस्त 2022 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को ज्वॉइन किया था, और अब वह नेशनल और अंतर्राष्ट्रीय टीमों के साथ संचालन संबंधी काम कर रही हैं. यास्मीन का करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है. उनके LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, वह पहले Phizz Ltd और ORS Sport जैसी कंपनियों में ‘हेड ऑफ स्पोर्ट’ रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने Leicester City Football Club (2010-2013) में स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में भी काम किया है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उन्हें रोटेशन के तहत आराम दिया गया है. लेकिन यास्मीन की मुस्कान और कैमरे का फोकस फैंस के बीच एक नई चर्चा का विषय बन गया था और अब लॉर्ड्स में उकी उपस्थिति से फिर लोगों के मन में कई तरह के सवाल जरूर उठने लगे है.