New Delhi: अवनीत कौर तो पीछा ही नहीं छोड़ रहीं, अब विराट के पीछे-पीछे विंबलडन तक जा पहुंचीं

New Delhi: अवनीत कौर तो पीछा ही नहीं छोड़ रहीं, अब विराट के पीछे-पीछे विंबलडन तक जा पहुंचीं

आपको अवनीत कौर याद हैं? अरे वही बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसकी इंस्टाग्राम पर फोटो लाइक करने के बाद विराट कोहली को सफाई देने पड़ी थी. उस केस ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी और अवनीत कौर रातों-रात मशहूर हो गईं थीं. अब वही अवनीत एकबार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह विंबडलन ओपन देखने लंदन पहुंच गईं, जहां विराट कोहली पहले से मौजूद हैं.

अवनीत जैसे ही विंबलडन से अपनी तस्वीरें शेयर की, सोशल मीडिया पर तो कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ ही आ गई

क्या है दोनों के बीच विवाद?

आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली के इंस्टाग्राम हैंडल से अवनीत की एक ऐसी फोटो लाइक हो गई, जो उनके फैन पेज अकाउंट से पोस्ट की गई थी. बस फिर क्या था. सोशल मीडिया पर लोगों ने विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद विराट को सफाई में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखना पड़ा.

अवनीत को हुआ था सीधा फायदा

इसका सीधा फायदा अवनीत कौर को हुआ. रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली अवनीत की अचानक ब्रांड वैल्यू बढ़ गई. चुनिंदा फिल्मों में काम कर चुकीं अवनीत ने अपने सोशल मीडिया पोस्टिंग और एंडोर्समेंट के रेट्स बढ़ा दिए.

Leave a Reply

Required fields are marked *