खुद पर लगे यौन शोषण के गंभीर आरोपों पर आखिरकार क्रिकेटर यश दयाल की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है. अब आईपीएल चैंपियन यश दयाल ने भी प्रयागराज पुलिस में काउंटर शिकायत दर्ज करवाई है. यश दयाल ने अपने लिखित बयान में कहा है कि महिला ने उनका आईफोन और लैपटॉप चुराया साथ ही झूठे बहाने से उनसे पैसे भी उधार लिए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यश दयाल ने विस्तार से बताया कि कैसे वह उस महिला से मिले, जिसने 21 जून को सीएम ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (आईजीआरएस) पर उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज करावाई थी. यश दयाल की माने तो 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई, जिसके बाद वे नियमित रूप से बातचीत करने लगे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दयाल ने महिला पर अपने और अपने परिवार के इलाज के बहाने लाखों रुपये उधार लिए और चुकाने का झूठा वादा किया. लेकिन आजतक उन्हें पैसे वापस नहीं मिले. यश दयाल की माने तो महिला ने खरीदारी के लिए उनसे कई बार पैसे उधार लिए. दयाल ने कहा कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं.
इससे पहले सोमवार (7 जुलाई) को इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में प्रारंभिक जांच के बाद क्रिकेटर दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. अब क्रिकेटर ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए तीन पन्नों की एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें महिला और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ जवाबी एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.
यश दयाल के खिलाफ एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत दर्ज की गई है, जिसके अंदर धोखे या शादी का झूठा वादा करके शारीरिक संबंध बनाने का मामला आता है. इस अपराध के लिए 10 साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है.
इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से महिला ने आरोप लगाया, ‘उसने शादी का झूठा वादा करके मेरे साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए और मुझे अपने परिवार से मिलवाया, जिन्होंने मुझे उनकी बहू बनाने का वादा किया था. मैंने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ रिश्ता निभाया. मैंने कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की, क्योंकि मैं डिप्रेशन में जा चुकी थी. अन्य महिलाओं के साथ उसके संबंधों ने मुझे तोड़कर रख दिया.’