Monsoon में चलाते हैं AC तो ध्यान रखें ये 3 बातें, होगा भारी नुकसान

Monsoon में चलाते हैं AC तो ध्यान रखें ये 3 बातें, होगा भारी नुकसान

बारिश का मौसम आते ही गर्मी से थोड़ा सुकून जरूर मिलता है लेकिन कई बार मौसम में उमस की वजह से AC चलाना पड़ता है. मानसून में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो पहले आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि अगर आपने सही ढंग से एयर कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं किया तो आपका एसी खराब भी हो सकता है जिससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है. बारिश के मौसम में एसी चलाते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि थोड़ी सी सूझबूझ से आप हजारों के खर्च को बचा सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

पहली जरूरी बात: बारिश के मौसम में बहुत से राज्यों में वोल्टेज फ्लक्चुएशन (अप-डाउन) की दिक्कत शुरू हो जाती है जिससे एसी खराब हो सकता है. मानसून में अगर आप भी एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वोल्टेज फ्लक्चुएशन की दिक्कत से एसी को बचाने के लिए स्टेबलाइजर जरूर लगाएं.

स्टेबलाइजर केवल बारिश के सीजन में ही नहीं बल्कि हमेशा लगाए रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं है कि वोल्टेज की दिक्कत केवल बारिश के सीजन में होती है, बहुत से राज्यों में गर्मियों के सीजन में घरों में लोड बढ़ने की वजह से भी वोल्टेज की दिक्कत होने लगती है.

दूसरी जरूरी बात: बारिश के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको केवल इनडोर यूनिट का ही नहीं बल्कि आउटडोर यूनिट का भी ख्याल रखना चाहिए. अगर आपके एसी की आउटडोर यूनिट ऐसी जगह पर है जहां बारिश का सीधे पानी जा सकता है तो शेड लगवाएं ताकि बारिश का पानी आउटडोर यूनिट में जाकर इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को नुकसान न पहुंचा पाए.

तीसरी जरूरी बात: बारिश के मौसम में अगर आपके एरिया में बार-बार बिजली जा रही है तो एसी को बंद कर दें, क्योंकि बिजली आने और जाने की वजह से एसी के पार्ट्स को झटका लग सकता है जिससे पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *