नथिंग-वीवो और पोको की मुश्किलें बढ़ाने आया Motorola का ये नया फोन

नथिंग-वीवो और पोको की मुश्किलें बढ़ाने आया Motorola का ये नया फोन

मोटोरोला ने मिड रेंज सेगमेंट में नए स्मार्टफोन Moto G96 5G को लॉन्च कर दिया है. इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में मिलने वाली खूबियों की बात करें तो ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, वॉटर टच टेक्नोलॉजी, एनएफसी, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ उतारा गया है. इस फोन की सेल कब से शुरू होगी, कीमत कितनी है और ये फोन कौन-कौन सी खूबियों के साथ उतारा गया है? चलिए जानते हैं.

Moto G96 5G Price in India

इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8/128 जीबी और 8/256 जीबी. 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए और 256 जीबी वाले मॉडल की कीमत 19,999 रुपए है. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 16 जुलाई से कंपनी की साइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर शुरू जाएगी.

मुकाबला

इस प्राइस रेंज में मोटोरोला कंपनी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 प्रो (कीमत 18999 रुपए), ओप्पो रेनो 12 5जी (कीमत 19999 रुपए), वीवो टी4 एक्स 5जी (कीमत 16999 रुपए) और पोको एक्स7 5जी (कीमत 18999 रुपए) जैसे स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.

Moto G96 5G Specifications

डिस्प्ले: इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है. ये फोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है.

चिपसेट: इस फोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा, 50MP सोनी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.

बैटरी: 33 वॉट वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस हैंडसेट में 5500 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है.

कनेक्टिविटी: 5जी सपोर्ट वाले इस मोटोरोला मोबाइल में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, यूएसबी टाइप सी, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट मिलता है. सिक्योरिटी के लिए इस हैंडसेट में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां मिलेंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *