नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट के नए चमकते सितारे बनकर उभरे हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव ने इंग्लैंड में भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया.
355 रन और 29 छक्के
पांच वनडे में वैभव ने कुल 355 रन बनाए और सीरीज के टॉप स्कोरर बने. 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 174.02 रहा, जो उनकी उम्र के किसी प्लेयर के लिए अजूबे से कम नहीं है. उन्होंने सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के लगाए.
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा
वैभव ने सीरीज में यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. सिर्फ 52 गेंदों में 143 रन की पारी में शतक तक पहुंचने के लिए उन्हें महज 52 बॉल लगी. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के कासिम अकरम द्वारा बनाए गए 62 गेंदों में शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
आखिरी मैच में 33 रन पर आउट
सीरीज के पहले मैच में 48, दूसरे में 45, तीसरे में 86 रन बनाने के बाद उन्होंने चौथे वनडे में 143 रन की पारी खेली थी. मगर आखिरी वनडे में वह 42 गेंद में सिर्फ 33 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड ने वह मुकाबला जीतकर सीरीज में एक सांत्वना जीत दर्ज की इसके बावजूद भारत ने सीरीज 3-2 से कब्जा जमाया.
टीम इंडिया में मिलेगा मौका?
अब वैभव सूर्यवंशी की नजरें आगामी दो यूथ टेस्ट मैच पर टिकी हैं, जो 12 जुलाई से शुरू होगी. टी-20, वनडे के बाद अगर वैभव टेस्ट क्रिकेट में भी खुद को साबित कर देते हैं तो सीनियर चयनकर्ताओं के पास सिलेक्शन के लिए एक और विकल्प मौजूद होगा.