IND-W vs ENG-W: इंग्लैंड ने सीरीज में पिछड़ने के बाद उतारी ताकतवर टीम, स्टार एक्लेस्टोन की वापसी

IND-W vs ENG-W: इंग्लैंड ने सीरीज में पिछड़ने के बाद उतारी ताकतवर टीम, स्टार एक्लेस्टोन की वापसी

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेंगी. इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए अपनी वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को शामिल किया है. सोफी के अलावा माइया बाउशियर को भी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में बुलाया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. टी20 सीरीज का चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा. भारत के पास यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा.

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैच 16 जुलाई से खेले जाएंग. पहला मैच साउथैम्प्टन में होगा. इसके बाद 19 जुलाई को लॉर्ड्स और 22 को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में मुकाबला होगा. इंग्लैंड इसके लिए अपनी ताकतवर टीम उतार रही है. महिला वनडे वर्ल्ड कप इसी साल 30 सितरंबर से भारत में होना है. इस कारण इंग्लैंड अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं रहने देना चाहता है.

सोफी एक्लेस्टोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद वनडे टीम में वापसी की है. बाउशियर को चोटिल नेट साइवर-ब्रंट के स्थान पर टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने के बाद वनडे टीम में भी रखा गया है. कमर की चोट के कारण पांच मैचों की सीरीज के अंतिम तीन टी-20 मैच से बाहर चल रही कप्तान साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है.

इंग्लैंड महिला वनडे टीम: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), एमी जोंस (विकेट कीपर), माइया बाउशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल.

भारतीय महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तेजल हसब्निस, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

Leave a Reply

Required fields are marked *