वनप्लस की नई नॉर्ड 5 सीरीज को मिड रेंज सेगमेंट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस नई सीरीज में OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 को उतारा है, अहम खासियतों की बात करें तो ये दोनों ही फोन सोनी कैमरा सेंसर, 80 वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग, शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर जैसी खूबियों के साथ उतारे गए हैं. चलिए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
OnePlus Nord CE 5 Specifications
चिपसेट: वनप्लस के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
डिस्प्ले: 120 फ्रेम प्रति सेकेंड टच रिस्पॉन्स रेट के साथ आने वाले इस फोन में 6.77 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी. ये फोन 1400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है.
बैटरी: 7100 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में ये फोन 2.5 दिनों तक साथ देगा. ये फोन 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल सोनी प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा. इस फोन में एआई का भी सपोर्ट मिलेगा जो आपकी तस्वीरों को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
OnePlus Nord 5 Specifications
प्रोसेसर: इस वनप्लस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा: रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT 700 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है.
डिस्प्ले: 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ इस फोन में 6.83 इंच एमोलेड स्क्रीन है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है.
बैटरी: इस फोन में 6800 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
OnePlus Nord 5 Price in India
इस फोन के 8/128 जीबी, 12/256 जीबी और 12/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 31999 रुपए, 34999 रुपए और 37999 रुपए है. बिक्री की बात करें तो इस फोन की सेल 9 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, ये दोनों ही वनप्लस स्मार्टफोन्स लॉन्च के बाद कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. मुकाबले की बात करें तो इस रेंज में ये फोन मोटोरोला एज 60 प्रो (कीमत 33999 रुपए) और नथिंग फोन 3ए प्रो (कीमत 33999 रुपए) से होगी.
OnePlus Nord CE 5 Price in India
इस फोन के 8 जीबी/128 जीबी, 8 जीबी/256 जीबी और 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 24999 रुपए, 26999 रुपए और 28999 रुपए खर्च करने होंगे. इस हैंडसेट की बिक्री 12 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल शुरू होने के साथ ही शुरू हो जाएगी. इस प्राइस में ये फोन रियलमी जीटी6 (कीमत 27999 रुपए) और वीवो वी50ई (कीमत 28999 रुपए) को कांटे की टक्कर देगा.
इस हफ्ते ये स्मार्टफोन्स भी होंगे लॉन्च
9 जुलाई यानी कल सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को उतारा जा सकता है. इसके अलावा कल Motorola G96 को भी ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.