हमारा करियर बिगाड़ दो, हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने सबकी कर दी ऐसी तैसी, जमकर काटा बवाल

हमारा करियर बिगाड़ दो, हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने सबकी कर दी ऐसी तैसी, जमकर काटा बवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर खेल रही वेस्टइंडीज की टीम को पहले टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर के तथाकथित पक्षपात का सामना करना पड़ा. विवादित फैसलों की वजह से यह मैच सुर्खियों में है और मैच खत्म होने के बाद भी मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा. वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान रोस्टन चेज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 159 रनों की हार के दौरान विवादास्पद अंपायरिंग फैसलों पर खुलकर नाराजगी जताई. उन्होंने इसे ‘दिल तोड़ने वाला’ और ‘निराशाजनक’ बताया साथ सवाल उठाया कि जब खिलाड़ी गलती करते हैं तो उन्हें सख्त सजा दी जाती है लेकिन अंपायरों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती.

टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक विवाद के इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. मुकाबले के दौरान थर्ड अंपायर के कम से कम आधा दर्जन फैसलों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. चेज के दो 50-50 फैसले थे जिनमें से एक में वे बच गए और दूसरे में नहीं. असली बवाल शाई होप का दूसरी पारी में 48 रन पर आउट होना. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बाईं ओर एक शानदार कैच पकड़ा. फील्ड अंपायरों ने होल्डस्टॉक पर फैसला छोड़ दिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद शायद कैरी के दस्तानों में रहते हुए घास को छू गई थी, लेकिन उन्होंने आउट दे दिया.

रोस्टन चेज ने कहा, “यह निराशाजनक है क्योंकि जब हम खिलाड़ी गलती करते हैं, तो हमें सख्त सजा दी जाती है.” लेकिन अधिकारियों के साथ कुछ नहीं होता. वे बस एक गलत या संदिग्ध फैसला लेते हैं और जीवन चलता रहता है.आप खिलाड़ियों के करियर की बात कर रहे हैं. एक गलत फैसला किसी खिलाड़ी के करियर को बना या बिगाड़ सकता है. मुझे लगता है कि जब खिलाड़ी गलती करते हैं तो उन्हें सजा मिलती है. इसी तरह जब आपके खिलाफ गलत फैसले होते हैं, तो कुछ सजा होनी चाहिए.”

चेज ने पहले पारी में ट्रैविस हेड के खिलाफ होप के समान कैच को लेकरे बात की. जिसे होल्डस्टॉक ने बल्लेबाज के पक्ष में दिया था और कहा कि ऐसे फैसलों से उन्हें लगता है कि “सब उनके खिलाफ हैं. मैं और शाई होप अच्छा खेल रहे थे और फिर, जाहिर है, कुछ संदिग्ध फैसले हुए. इससे हमें ऑस्ट्रेलिया के बनाए स्कोर पर बड़ी बढ़त बनाने में मुश्किल आई. यह साफ है कि कोई भी इन फैसलों से बुरा या आहत महसूस करेगा. आप जीतने के लिए खेल रहे हैं, अपना सब कुछ दे रहे हैं और ऐसा लगता है कि सब आपके खिलाफ हैं.”

Leave a Reply

Required fields are marked *