WhatsApp स्टेट्स में ऐड्स से हैं परेशान? जानें कपंनी का क्या है मकसद

WhatsApp स्टेट्स में ऐड्स से हैं परेशान? जानें कपंनी का क्या है मकसद

अगर आप भी WhatsApp पर ऐड्स आने की खबर सुनकर परेशान हो गए हैं, तो जरा रुकिए. आपको पहले समझना होगा कि वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले साफ कर दिया था कि वो अब यूजर्स से सीधे पैसे नहीं, बल्कि कुछ तरीकों से कमाई के रास्ते तलाशेगा और उन्हीं में से एक तरीका Status Section में ऐड्स है.

लेकिन सवाल ये है कि क्या इससे आपका WhatsApp एक्सपीरियंस बिगड़ जाएगा? लेकिन ऐसा नहीं है इससे हो सकता है कि कुछ यूजर्स को फायदा होगा.

Ads कहां दिखाई देंगे?

WhatsApp ने साफ किया है कि ऐड्स सिर्फ Updates टैब में दिखेंगे. यहीं पर आप दोस्तों के Status और फॉलो किए गए Channels देखते हैं.

Chat, Calls, Groups, और Personal Messages पर कोई भी ऐड नहीं आएगा. आपकी चैट्स अभी भी End-to-End Encrypted रहेंगी यानी पूरी तरह सेफ होगी.

Status और Channel में कैसे दिखेंगे Ads?

अगर आप किसी बिजनेस या चैनल को फॉलो करते हैं, तो उसी के ऐड्स या ऑफर आपको दिख सकते हैं. ये ऐड्स भी आपकी पसंद और फॉलो किए गए कंटेंट पर बेस्ड होंगे. यानी जब तक आप खुद किसी ब्रांड या चैनल से नहीं जुड़ते, तब तक आपको कुछ भी जबरदस्ती नहीं दिखाया जाएगा.

इससे क्या फायदा होगा?

बिजनेस को अपने कस्टमर्स तक पहुंचने का नया प्लेटफॉर्म मिलेगा. यूजर्स को डायरेक्ट ऑफर, डिस्काउंट और जानकारी मिल सकेगी. जिन चैनल्स को आप फॉलो करते हैं, उनके कुछ पेड कंटेंट भी मिल सकते हैं. इसका मतलब आपको और भी एक्सक्लूसिव जानकारी मिल सकती है.

क्या आपकी प्राइवेसी पर असर पड़ेगा?

WhatsApp ने साफ कहा है कि आपकी चैट्स, कॉल्स, वॉयस नोट्स जैसे पहले थे, वैसे ही रहेंगे. कोई बीच में ऐड्स या ट्रैकिंग नहीं होगी. आपकी बातों को कोई पढ़ नहीं सकता यहां तक कि WhatsApp भी नहीं. ऐसे में आपकी सेफ्टी को इसमें कोई खतरा नहीं हो सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *