मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ स्टार्क बने नंबर वन, आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ स्टार्क बने नंबर वन, आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहली बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली: मिचेल स्टार्क ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. स्टार्क आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा. शमी इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है.स्टार्क ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच के पहले दिन हासिल की. ये मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 7 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए.उन्होंने पहले ओवर में ही साउथ अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्करम को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई.आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सर्वाधिक 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड शमी के नाम था लेकिन अब स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. शमी ने 6 पारियों में 10 विकेट लिए थे लेकिन स्टार्क ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्हें पीछे छोड़ दिया. स्टार्क के 11 विकेट हो गए हैं. स्टार्क के आईसीसी फाइनल में 11 विकेट हो चुके हैं स्टार्क ने 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल में दो विकेट लिए थे. और भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल में चौका लगाया थ. उन्होंने मौजूदा डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो विकेट लेने से पहले भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भी तीन विकेट लिए थे. इस लिस्ट में स्टार्क और शमी के बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं जो 5 पारियों में 8 विकेट ले चुके हैं और भारत के रवींद्र जडेजा भी आठ विकेट अपने नाम कर चुके हैं. स्टार्क ने डब्ल्यूटीसी में विकेटों की संख्या 74 तक पहुंचायाई मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने डब्ल्यूटीसी 2023-2025 में अपने विकेटों की संख्या को 74 तक पहुंचा दिया है.वह पैट कमिंस के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम है, जिन्होंने 77 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इयान बॉथम (383) को भी पीछे छोड़ दिया. इस प्रारूप में अपने विकेटों की संख्या को 384 तक पहुंचा दिया है. स्टार्क ने मारर्कम और रिकेल्टन को भेजा पवेलियन मिचेल स्टार्क ने दोनों सलामी बल्लेबाजों ऐडन मारर्कम (00) और रेयान रिकेल्टन (16) को जल्दी पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान पैट कमिंस (14/1) और जोश हेजलवुड (10/1) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. दिन का खेल खत्म होने पर डेविड बेडिंघम आठ जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा तीन रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन से पीछे है.

Leave a Reply

Required fields are marked *