IND VS ENG: कद 6 फुट 4 इंच, रफ्तार 145 KMPH, इंग्लैंड ने बुलाया अंजान गेंदबाज, लीड्स की लड़ाई लंबी चलेगी

IND VS ENG: कद 6 फुट 4 इंच, रफ्तार 145 KMPH, इंग्लैंड ने बुलाया अंजान गेंदबाज, लीड्स की लड़ाई लंबी चलेगी

सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने वाली कहावत इन दिनों इंग्लैंड टीम पर बिल्कुल फिट बैठ रही है. पहले टेस्ट मैच की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे वैसे उनके चोटिल खिलाड़ियों का लिस्ट में नामों का इजाफा होता जा रहा है . इस परेशानी को देखते हुए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच मैक्कुलम ने एक ऐसे तेज गेंदबाज को टीम के साथ जोड़ा है जिसका नाम भी किसी भारतीय बल्लेबाज ने सुना नहीं होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से लीड्स में होने जा रहा है. सीरीज शुरू होने से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग चोटिल हो गए हैं जिसके चलते उनके पहले टेस्ट मैच से बाहर होने की आशंका है. ऐसे में इंग्लिश टीम ने जोश टंग की जगह 19 वर्षीय युवा गेंदबाज एडी जैक को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है. कौन हैं एडी जैक ? इंग्लैंड ने 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक को अपनी टेस्ट टीम में कवर के रूप में शामिल किया है. एडी जैक ने अभी तक सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, दोनों भारत ए के खिलाफ, और दोनों ही ड्रॉ रहे थे. नॉर्थम्प्टन में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने दो विकेट लिए थे. इतने कम अनुभव के बावजूद, इंग्लैंड ने इस युवा तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है,छह फीट चार इंच लंबे 19 साल के इस बॉलर ने इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए कोचेज को प्रभावित किया. उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल समेत दो शिकार किए. टीम के कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ, तेज गेंदबाज मार्क वुड और इंग्लैंड के टैलेंट स्काउट पर जैक के खेल का असर पड़ा. दिलचस्प बात है कि इस गेंदबाज को इंग्लैंड लॉयंस में बिना किसी फर्स्ट क्लास मैच के अनुभव के चुना गया था. एडी ने अभी तक 11 लिस्ट ए मुकाबलों में 19 और तीन टी20 मैचो में दो विकेट लिए हैं. वे इंग्लैंड अंडर 19 टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इस टीम के साथ जब वे इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गए थे तब उनकी बॉलिंग ने सबका ध्यान खींचा था. मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले की टीम का भी वे हिस्सा थे. तब उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे. चोटिल गेंदबाजों ने बजाया इंग्लैंड का बैंड WTC 2025-27 की पहली सीरीज में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले ही चोटों से काफी प्रभावित थी . तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले से ही टीम से बाहर हैं, जोफ्रा आर्चर भी शुरुआती मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा गस एटकिंसन, जो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेले थे, हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं. अब जोश टंग के रूप में टीम को एक और झटका लगा है जो चोट के चलते भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. टंग को इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लॉयंस के लिए खेलते हुए दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान परेशानी हो गई थी. उन्होंने पहली पारी में 20.3 ओवर डालकर दो विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ चार ओवर डालने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा वो मैदान जो तेज गेंदबाजों के लिए आदर्श माना जाता है वहां पर मैच विनर्स का ना होना ङारत को फायदा पहुंचा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *