इन देशों में सबसे ज्यादा फोन चलाते हैं लोग, चीन और भारत का आंकड़ा चौंका देगा

इन देशों में सबसे ज्यादा फोन चलाते हैं लोग, चीन और भारत का आंकड़ा चौंका देगा

आज मोबाइल सिर्फ एक डिवाइस नहीं, जिंदगी का साथी बन चुका है. अब मोबाइल फोन केवल कॉल करने का जरिया नहीं रह गया है. आज ये कैमरा है, टीचर है, गेमिंग डिवाइस है और सोशल दुनिया से जुड़ने का सबसे आसान तरीका है. कई देशों में तो मोबाइल की संख्या, वहां के लोगों की संख्या से भी ज्यादा हो गई है. यहां हम आपको बताएंगे कि किन देशों में मोबाइल का क्रेज सबसे ज्यादा है. चीन में कितने मोबाइल कनेक्शन्स हैं चीन में 1.32 अरब मोबाइल कनेक्शन हैं. चीन दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है और मोबाइल इस्तेमाल के मामले में भी सबसे आगे है. शहर हो या गांव, हर जगह लोग मोबाइल से जुड़े हुए हैं. यहां की सबसे बड़ी मोबाइल सर्विस कंपनी चाइना मोबाइल है, जिसके करोड़ों कस्टमर्स हैं. चीन की डिजिटल दुनिया काफी मजबूत है. चौंका देगा भारत का आंकड़ा भारत में 1.17 अरब से ज्यादा मोबाइल यूजर है. भारत इस मामले में चीन से ज्यादा पीछे नहीं है. मोबाइल यहां अब हर घर की जरूरत बन गया है. गांवों में भी लोग अब मोबाइल से पढ़ाई कर रहे हैं, पेमेंट कर रहे हैं और ऑनलाइन काम कर रहे हैं. जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियां देशभर में नेटवर्क फैला रही हैं. स्मार्टफोन की पहुंच धीरे-धीरे हर हाथ तक पहुंच रही है. अमेरिका में हैं 32.7 करोड़ मोबाइल कनेक्शन अमेरिका टेक्नोलॉजी में पहले से ही दुनिया में आगे है. यहां लगभग हर शख्स के पास स्मार्टफोन है. इंटरनेट स्पीड हो या नए-नए ऐप्स अमेरिका मोबाइल टेक्नोलॉजी का हब बन चुका है. ब्राजील में हैं 28.4 करोड़ मोबाइल यूजर ब्राजील में लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का खूब इस्तेमाल करते हैं. यहां की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vivo है यहां मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ सोशल मीडिया और कॉलिंग के लिए ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन काम और पढ़ाई में भी होता है. रूस में 25 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन रूस में मोबाइल नेटवर्क का जाल पूरे देश में फैला हुआ है. MTS, Beeline और MegaFon जैसी कंपनियां लोगों को मोबाइल सर्विस देती हैं. यहां मोबाइल इंटरनेट भी काफी पॉपुलर है. इन देशों में भी हैं ज्यादा मोबाइल यूजर्स इंडोनेशिया में 23.6 करोड़, नाइजीरिया में 16.7 करोड़, बांग्लादेश में 15.7 करोड़, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में15 करोड़ और जापान में 14.6 करोड़ यूजर्स हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *