उत्तर प्रदेश : जमीन का फर्जी बैनामा करने की आरोपी महिला और उसके चार बेटों पर मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश : जमीन का फर्जी बैनामा करने की आरोपी महिला और उसके चार बेटों पर मामला दर्ज

भदोही जिले में एक भूखंड को अपना बता कर एक व्यक्ति के नाम फर्जी बैनामा करने के आरोप में एक महिला और उसके चार बेटों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनिल केशरी की शिकायत पर शहर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मालती देवी और उनके चार बेटों-अशोक कुमार जायसवाल उर्फ़ दादा, सुभाष चंद्र, अमित कुमार और रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के गंगापुर निवासी अनिल केशरी को हरियांव क्षेत्र के भूखंड को अपना बता कर इन लोगों ने 84 लाख रुपये तथा 6 लाख रुपया स्टांप शुल्क के नाम पर लिया। उन्होंने बताया कि बाद में राजस्व विभाग से मिली जानकारी में उक्त भूखंड को किसी अन्य के नाम का पाया गया। पैसा वापस मांगने पर चारों भाइयों ने 21 मई, 2025 को अनिल केशरी को धमकी दी की अगर उन्होंने पैसा मांगा या भूखंड की बात की तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *