Hardoi एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे पिहानी कस्बे में एक खरबूजे का ठेला लगाने वाला एक गरीब युवक रो रो कर अपनी दास्ताँ सुना रहा था कि किस तरह पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे बेइज्जत किया । बार बार फ्री का खरबूजा नही देने पर किस तरह उसे गालियों से नवाज़ते थे वो दोनों सिपाही । वीडियो बाहर आया तो शाम शाम होते होते एसपी हरदोई नीरज जादौन पिहानी थाने पहुंचे , खरबूजे का ठेला लगाने वाले लखपत को बुलवाया , जांच की और खाकी की गरिमा को तार तार कर देने वाले दोनों सिपाहियों अंकित और अनुज को ना केवल सस्पेंड किया बल्कि ठेले वाले लखपत से तहरीर लेकर दोनों के खिलाफ उन्ही की तैनाती वाले पिहानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया । फिर एक बार ज़ाहिर किया हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने कि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सभी आम जन से बुरा बर्ताव न करें अन्यथा कार्रवाई भीषण होगी ।
फ्री का खरबूजा खाने के चक्कर मे सस्पेंड हुए यूपी पुलिस के दो सिपाही , मुकदमा भी लिखवाने की तैयारी



