वाराणसी योग गुरु पद्मश्री शिवानंद बाबा का 128 साल की उम्र में शनिवार की रात उत्तर प्रदेश के वाराणसी में निधन हो गया. निधन के बाद देर रात उनका शव दुर्गाकुंड स्थित आश्रम पर लाया गया । आज उनका अंतिम संस्कार हरिश्चन्द्र घाट पर किया जाएगा । आपको बता दें कि शिवानंद बाबा ने जिंदगीभर कभी भरपेट खाना नहीं खाया और वह हमेशा ब्रह्म मुहूर्त में ही सोकर उठ जाते थे ।
पद्मश्री शिवानंद बाबा का 128 वर्ष की अवस्था मे निधन



