सरकार ने सीबीडीटी में चार नए सदस्यों की नियुक्ति की

सरकार ने सीबीडीटी में चार नए सदस्यों की नियुक्ति की

केंद्र सरकार ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में चार नए सदस्यों की नियुक्ति की है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 1989 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के चार अधिकारियों - पंकज कुमार मिश्रा, संजय बहादुर, एल राजशेखर रेड्डी और जी अपर्णा राव के नामों को मंजूरी दी है।

एफआईयू के पूर्व निदेशक मिश्रा परमाणु ऊर्जा आयोग में सदस्य (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि बहादुर दिल्ली में आयकर विभाग में प्रधान महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत हैं।


रेड्डी चेन्नई में प्रधान मुख्य आयुक्त (टीडीएस) के पद पर और राव बेंगलुरु में प्रधान मुख्य आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग और प्रत्यक्ष कर प्रशासन के लिए निर्णय लेने वाला निकाय है।


सीबीडीटी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है और इसका नेतृत्व एक चेयरमैन करता है तथा इसमें विशेष सचिव स्तर के छह सदस्य हो सकते हैं। वर्तमान में सीबीडीटी का नेतृत्व रवि अग्रवाल (1988 बैच के आईआरएस) कर रहे हैं, जबकि दो सेवारत सदस्य 1989 बैच के प्रबोध सेठ और रमेश नारायण पर्वत हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *