ऊंगली उठाने से पहले शिअद को खुद पर उठ रहे सवालों के जवाब देने चाहिए : जाखड़

ऊंगली उठाने से पहले शिअद को खुद पर उठ रहे सवालों के जवाब देने चाहिए : जाखड़

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की आलोचना करते हुए कहा कि ऊंगली उठाने से पहले शिअद को खुद पर उठ रहे सवालों के जवाब देने चाहिए।

जाखड़ की यह टिप्पणी शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के उस दावे के एक दिन बाद आयी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी और उनके नेतृत्व को समाप्त करने के लिए ‘‘साजिश रची गई।’’


बादल ने यह भी दावा किया था कि 2020 में राजग से शिअद के बाहर जाने के बाद यह साजिश शुरू हुई थी। सुखबीर को हाल ही में फिर से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है।


भाजपा के खिलाफ लगाये गये शिअद के आरोपों को खारिज करते हुये जाखड़ ने अपनी पार्टी के पूर्व सहयोगी को अपनी कमियों ढूंढने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ‘‘ऊंगली उठाने से पहले शिअद को खुद पर उठ रहे सवालों के जवाब देने चाहिए। इसके बाद ही उन्हें दूसरों की आलोचना करना चाहिए।’’


सुखबीर को एक बार फिर शनिवार को शिअद का अध्यक्ष चुना गया। 62 वर्षीय पूर्व उप मुख्यमंत्री को पहली बार 2008 में पार्टी अध्यक्ष चुना गया था। जाखड़ ने अकाली दल पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था अकाल तख्त के अधिकार को कमतर किया है, जिससे पंजाबियों की भावनाएं आहत हुयी हैं।


 njnvjh
ransan@apotekberjalan.com, 14 April 2025

Leave a Reply

Required fields are marked *