मेरठ में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी में एक युवक की मौत, दो घायल

मेरठ में पुरानी रंजिश को लेकर गोलीबारी में एक युवक की मौत, दो घायल

मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में जमानत पर बाहर आए हत्या के आरोपी एक युवक की बुधवार को गोलीबारी की घटना में मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में लतीफपुर गांव के पास शाम करीब पौने पांच बजे हुई। कुमार के अनुसार इस घटना में परमजीत उर्फ ​​गुल्ला (24) की मौत हो गयी, जो हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।

पुलिस को संदेह है कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने बताया कि परमजीत को कुछ लोगो ने गोली मार दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिश्रा ने बताया कि गोलीबारी में गुल्ला के दो अन्य साथी भी गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिश्रा के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह प्रकरण पुरानी रंजिश का है।

सभी एक ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। सभी पहलुओ की जांच की जा रही है। वादी पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर इसमें अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

उधर, घटनास्थल इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि गुल्ला गांव के बाहर दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल और कार से कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने ताबड़तोड़ दोनों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरु कर दी।

Leave a Reply

Required fields are marked *