बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंगूरों को तस्करी कर ले जा रही एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
घर लाते ही अंडे रखते हैं फ्रिज में? पढ़िए उससे होने वाले नुकसान
और जानें
पुलिस ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुलासनगरा ओवरब्रिज के पास बरेली जा रही एक कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कार सवार दो लोग मौके से भाग गये।
उसने बताया कि पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तभी कार के अंदर एक बोरे में हलचल देखी और उसे खोला तो उसमें 10 लंगूर मिले। पुलिस ने बताया कि आठ लंगूर भाग निकले जबकि दो लंगूर घायल हालत में पाये गये जिन्हें कटरा स्थित पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक को बरेली स्थित भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान में रेफर किया गया है।
कटरा पुलिस थाने के प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बताया कि कार चालक का नाम यासीन है और वाहन का मालिक वीरेश शाहजहांपुर का निवासी है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।