बाबा को दिल्ली भेजो केशव संभालेंगे यूपी - केशव की मौजूदगी में बोले बीजेपी विधायक

बाबा को दिल्ली भेजो केशव संभालेंगे यूपी - केशव की मौजूदगी में बोले बीजेपी विधायक

उत्तरप्रदेश

हरदोई जिले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को जिले के हरियावां ब्लॉक के मुरादपुर तिराहा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम चौपाल में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और सरकारी योजनाओं की समीक्षा की।

कार्यक्रम के दौरान गोपामऊ सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम प्रकाश ने मंच से कहा, हमारे मन में एक बात आती है कि बाबा (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं और केशव जी उत्तर प्रदेश संभालें। उन्होंने आगे कहा कि जो उनके मन में आता है, वह अक्सर सच हो जाता है, समय तय करेगा कि आगे क्या होगा।

विधायक के इस बयान पर जब डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जनता को संबोधित किया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, श्याम प्रकाश बेबाक हैं, जो मन में आता है, बोल देते हैं। पतवार चलाते जाएंगे, मंजिल आएगी-आएगी। उनके इस बयान को समझदार को इशारा काफी वाले रूप में भी देखा जा रहा है।



Leave a Reply

Required fields are marked *