उत्तर प्रदेश के नोएडा में होली के दिन वाहनों की छत पर चढ़कर, बोनट पर बैठकर और जबरन ऑटो को रोककर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी के चार विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सेक्टर 39 थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गयी।
घटना से जुड़ा 36 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है और कई युवक गाड़ियों की छत, बोनट और ऑटो रिक्शा बीच सड़क पर रोक कर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
थाना सेक्टर 126के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच की गयी और वीडियो एमिटी यूनिवर्सिट का निकला। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान अनिकेत, कार्तिक तंवर, शिवम व कुणाल के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीन युवक हरौला गांव के हैं जबकि एक छात्र बख्तापुर गांव का रहने वाला है।