बेलौस , बेबाक , बेझिझक अंदाज़ में छुए अनछुए पहलुओं पर हमने एक ऐसे अधिकारी से अलफ़ाज़ साझा किए जिन्होंने एक रिकॉर्ड संख्या में लोगों की समस्याओं को सुना , एक रिकॉर्ड संख्या में अपने विभाग के लापरवाह , बेपरवाह टाइप के छोटे बड़े कर्मियों को दंड दिया , कई रचनात्मक तरीकों से पब्लिक को राहत देने और सन्तुष्ट करने का प्रयास किया और टाइम आने पर अपने विभाग की , अपने कर्मचारियों की गलतियों पर खुद माफी भी मांगी । जो The Family Man हैं , जो Sports Lover हैं और जो परंपरा , प्रतिष्ठा , अनुशासन इन तीनो के पूरक हैं ।
वो अफसर हैं नीरज जादौन , फ़िलवक्त उत्तरप्रदेश के हरदोई जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले जिले के पुलिस अधीक्षक हैं ।
पेश है गौर है Host and Dost का ये दौर ए ख़ास जिसमे हमने गली , मुहल्लों और चौराहों पर होने वाली चर्चाओं , आम और खास दोनों जनों के संशयों , सुझावों के निचोड़ को अपने कार्यक्रम के दोस्त यानि SP हरदोई नीरज जादौन के सामने रखा और एक सहज सकारात्मक प्रतिक्रिया भी पाई ।
आख़िर तक देखिएगा , सुनियेगा , आपको आपके मतलब का कोई न कोई मुद्दा जरूर मिलेगा ।