सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के बाद बीजेपी के विधायक भी भयाक्रांत , करप्शन के विरोध में इसी भय से आवाज उठाने में संकोच करते हैं - BJP MLA

सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के बाद बीजेपी के विधायक भी भयाक्रांत , करप्शन के विरोध में इसी भय से आवाज उठाने में संकोच करते हैं - BJP MLA

उत्तरप्रदेश 

सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या के बाद बीजेपी के विधायक भी भयाक्रांत हैं , करप्शन के विरोध में इसी भय से आवाज उठाने में संकोच करते हैं ऐसा बीजेपी के विधायक का कहना है । 

महोली सीतापुर के दैनिक जागरण पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की धान खरीद में अनियमिताओ के खिलाफ खबर लिखने पर हत्या किए जाने की संभावनाओं के बीच गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने सनसनी खेज बयान दिया है उन्होंने एक व्हाट्सअप ग्रुप पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की खबरों की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा इसी डर मे अनेको विभागों मे हो रहे महाभ्र्ष्टाचार की आवाज़ उठाने मे हम भी संकोच कर रहे  है, क्योंकि जो भ्रष्टाचार और भृष्टाचारियों के खिलाफ आवाज़ उठाएगा उसका अब यही हश्र संभावी है  ।

BJP विधायक श्याम प्रकाश सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं ।


Leave a Reply

Required fields are marked *