New Delhi: AC भी बेचते हैं Mukesh Ambani, गर्मियां आने से पहले Jio दे रहा हजारों का डिस्काउंट

New Delhi: AC भी बेचते हैं Mukesh Ambani, गर्मियां आने से पहले Jio दे रहा हजारों का डिस्काउंट

क्या आपको पता है कि Amazon और Flipkart की तरह मुकेश अंबानी की Jio कंपनी भी AC बेचती है? अगर अब तक आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो बता दें कि फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा आप JioMart के जरिए भी एसी खरीद सकते हैं. जियो मार्ट पर गर्मियां आने से पहले बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Voltas 1.5 Ton Split AC

वोल्टास कंपनी का 1.5 टन वाला ये स्पिल्ट एसी आपको 47 फीसदी डिस्काउंट के बाद 33 हजार 990 रुपए (एमआरपी 64,990 रुपए) में मिल जाएगा. इस एसी की खास बात यह है कि ये एसी 4-इन-1 कंर्वटेबल फीचर, डुअल टेंपरेचर डिस्प्ले, 2 वे स्विंग और 52 डिग्री पर कूलिंग जैसी खूबियों के साथ आता है.

Bluestar AC

जियोमार्ट पर ब्लूस्टार कंपनी का 1.5 टन वाला एसी 41 फीसदी डिस्काउंट के बाद 43,990 रुपए में बेचा जा रहा है. 4वे स्विंग के साथ आने वाला ये स्मार्ट वाई-फाई एसी ऐलेक्सा और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट करता है.

Lloyd 1.5 Ton Window AC

जियोमार्ट पर 1.5 टन वाला ये विंडो एसी 39 फीसदी की छूट के बाद 28 हजार 990 रुपए (एमआरपी 47,990 रुपए) में बेचा जा रहा है. ये एसी 48 डिग्री की गर्मी में भी रूम को ठंडा करने में सक्षम है. एसी पर 1 साल तो वहीं कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलेगी.

Bluestar Inverter Window AC

जियोमार्ट पर ब्लूस्टार कंपनी का 1.5 टन वाला ये विंडो एसी 26 फीसदी डिस्काउंट के बाद 36 हजार 700 रुपए (एमआरपी 50,000 रुपए) में बेचा जा रहा है. ये इन्वर्टर विंडो एसी 52 डिग्री की गर्मी में भी कूलिंग करने में सक्षम है, इसके अलावा ये एसी टर्बो कूलिंग मोड के साथ आता है जो रूम को तेजी से ठंडा करता है.

फ्लिपकार्ट-अमेजन पर भी छूट

Flipkart और Amazon पर भी गर्मियां आने से पहले विंडो और स्प्लिट एसी मॉडल्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के अलावा बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा उठाकर पैसों की एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *