नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए गए युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल अब रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलेंगे.उन्हें मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया है.जायसवाल को पहले चैपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई प्रारंभिक टीम में जगह मिली थी लेकिन बाद में उन्हें मेन स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया. मुंबई की टीम सेमीफाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी.यह मैच 17 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. जायसवाल की मौजूदगी से मुंबई टीम के हौसले बुलंद होंगे जिसमें पहले ही इंटरनेशनल स्टार भरे हैं. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं.
शिवम दुबे को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. हालांकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), दुबे और मोहम्मद सिराज टीम के साथ्र दुबई ट्रेवल नहीं करेंगे. टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो फिर इन्हीं तीन में से किसी को टीम में जगह मिलेगी. जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिली है. जायसवाल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.उन्हें नागपुर में विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया.विराट कोहली घुटने में दर्द की वजह से पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया.
यशस्वी-रोहित ने एक साथ रणजी में वापसी की
यशस्वी जायसवाल वनडे के लिए टीम में शामिल होने से पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलकर आए थे. वह जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेले थे जहां उनकी टीम को हार मिली थी. इसी टीम के खिलाफ रोहित ने भी रणजी में वापसी की थी. मौजूदा चैंपियन मुंबई की टक्कर विदर्भ से होगी.दोनों टीमें पिछले सीजन में भी आमने सामने थीं. इस सीजन विदर्भ ने अपने ग्रुप में धमाका कर दिया. उसने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराया था. मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टा स्पोटर्स नेटवर्क पर किया जाएगी वहीं स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर होगी.
मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.