आज से वुमेंस प्रीमियर लीग (Women Premier League) के तीसरे सीजन का आगाज होने वाला है. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में मेजबान गुजरात जायंट्स और डिफेंडिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. वडोदरा से शुरू होकर ये टूर्नामेंट देश भर में चार अलग-अलग शहरों में होगा. बीसीए स्टेडियम में छह मैच के बाद, कारवां बेंगलुरु शिफ्ट हो जाएगा. इसके बाद यूपी वारियर्स को पहली बार अपने घरेलू मैदान लखनऊ में खेलना का मौका मिलेगा. फिर आखिरी स्टेज के मुकाबले मुंबई में होंगे.
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पहले दो एडिशन ने महिला घरेलू क्रिकेटरों को एक बड़ा मंच दिया. उन्हें पैसे भी मिले. टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन की बदौलत साइका इशाक, आशा शोभना, साजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल जैसी खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुकी हैं. अब तीसरे सीजन से मौजूदा और भविष्य के लिए नए भारतीय सुपरस्टार्स की तैयारी होंगी. पहले सीज़न में बड़े पैमाने पर विदेशी सितारों का दबदबा था. टॉप-3 विकेट तीन विकेटटेकर और रन गेटर्स सभी विदेशी खिलाड़ी थे. दूसरे सीज़न में श्रेयंका और आशा ने पर्पल कैप की रेस में तेज दौड़ लगाई जबकि शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में नजर आईं.
क्या शैफाली के करियर को मिलेगी उड़ान?
मेग लैनिंग एक ऐसा नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबकुछ हासिल किया. लेकिन डब्ल्यूपीएल के लगातार दो फाइनल में उनका दिल टूट गया. वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक बार फिर वापसी कर रही हैं। मैग लैनिंग की जोड़ीदार शैफाली वर्मा से उम्मीद होगी कि वह वापसी करेंगी. इस तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज की फॉर्म में गिरावट देखी गई है, जिसके कारण उन्हें भारत की वाइट बॉल फॉर्मेट टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्होने घरेलू सीज़न में रन बनाए. शैफाली खुद भारत के लिए वापसी करना चाहेंगी.
आरसीबी की प्री-सीजन मुश्किलें
दिल्ली कैपिटल्स यकीनन कागज पर सबसे मजबूत टीम है, जिसने पिछले सीज़न में कुछ कमियों में भी सुधार किया है. 2024 के विजेता आरसीबी को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ गंभीर झटके लगे हैं. अकेले पिछले साल के फाइनल की प्लेइंग इलेवन से अपने तीन अहम खिलाड़ियों को उन्होंने खो दिया. सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स और आशा शोभना टूर्नामेंट से बाहर हैं. एलिसे पेरी और श्रेयंका की चोट को लेकर भी चिंताएं हैं. अगर आरसीबी को अपना टाइटल डिफेंड करना है तो बहुत कुछ स्मृति मंधाना की फॉर्म पर भी निर्भर करेगा.