जब भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगा तो सारी निगाहें विराट कोहली पर होंगी. भारत के पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है. ऐसे में भारतीय फैंस को उमीद होगी कि वह पूरे टूर्नामेंट में अपना शानदार फॉर्म जारी रखेंगे.
अपनी चौथी चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे विराट इतिहास रचने से बस कुछ कदम दूर हैं. 13 मैच में 529 रन बनाकर विराट इस टूर्नामेंट में भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सफल सफल बैटर बनने से सिर्फ 173 रन दूर हैं.
तोड़ेंगे शिखर धवन का रिकॉर्ड!
इस लिस्ट में फिलहाल शिखर धवन टॉप पर हैं. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दो चैंपियंस ट्रॉफी (2013 और 2017) में 10 मैच में 701 रन बनाए थे. वह दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी जबकि 2017 में टीम फाइनल तक का सफर तय कर पाई थी.
दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली
665 रन बनाकर सौरव गांगुली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी, जबकि 2002 का फाइनल बारिश के कारण बेनतीजा रहा था, जिसके बाद श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी.
पांच फिफ्टी के साथ विराट के नाम 529 रन
2009 में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले विराट के नाम 12 पारियों में 529 रन दर्ज हैं, उनके नाम पांच अर्धशतक भी दर्ज हैं. विराट का औसत 88.16 का है और उन्होंने 53 चौके जड़े हैं. भारत को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम तीन मैच खेलने हैं और विराट के पास इस एलीट लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल करने का मौका होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कार्यक्रम
भारत अपने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. भारत अपने आखिरी लीग मैच में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भारत 4 मार्च को अपना नॉकआउट मैच खेलेगा. भारत अपने सभी लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल (यदि क्वालीफाई करता है) दुबई में खेलेगा.