UP: कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में एमबीबीएस छात्र की मौत, एक अन्य छात्र घायल

UP: कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में एमबीबीएस छात्र की मौत, एक अन्य छात्र घायल

 उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बृहस्पतिवार को एक कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में एमबीबीएस के एक छात्र की मौत हो गयी और एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह वृन्दावन ग्रीन यू-टर्न पर हुई। साहिबाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि प्रयागराज के रहने वाले अभिषेक सोमवंशी (23) और मूल रूप से सिद्धार्थ नगर के रहने वाले अवतांश पांडेय (23) दोनों प्रताप विहार के संतोष मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के चौथे वर्ष के छात्र हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों छात्र दुर्घटना में घायल हो गये थे और उन्हें संतोष मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभिषेक सोमवंशी को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि अवतांश पांडे का इलाज जारी है और वह चिकित्सकीय देखरेख में हैं। उपाध्याय ने बताया, “हमने उनके (घायल विद्यार्थियों को) परिवारों को सूचित कर दिया है, जो दोपहर में गाजियाबाद पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद सोमवंशी का शव उनके माता-पिता को सौंप दिया गया, जबकि पांडेय का इलाज जारी है।

Leave a Reply

Required fields are marked *