12 फरवरी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए बेहद अहम साबित होने जा रही है. इस दिन टूर्नामेंट की 8 में से 6 टीमें मैदान पर उतरेंगी. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दो-दो हाथ करेंगे. करीब साढ़े तीन घंटे बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आएंगे. भारत-इंग्लैंड मुकाबला शुरू होने के एक घंटा बाद ही पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें भी मैदान पर उतर जाएंगी.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. यह मुकाबला सुबह 10:00 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. ऐसे में उसे ही जीत का दावेदार माना जा रहा है. इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.
12 फरवरी का दूसरा अहम मैच दोपहर डेढ़ बजे से अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच होगा. यह सीरीज का तीसरा वनडे मैच है. भारत की टीम पहले दो मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है. तीसरे मैच में भी जीत की दावेदार मेजबान टीम इंडिया ही है. माना जा रहा है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ प्रयोग कर सकती है. इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनलों पर देखा जा सकता है. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार और जिओ सिनेमा पर भी होगी.
दिन का तीसरा अहम मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. यह वनडे ट्राई सीरीज का तीसरा मैच है. पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका भी न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच हार चुका है. ऐसे में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मैच निर्णायक हो गया है. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी. यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देखी जा सकती है.