भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को जोरदार झटका, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे अल्लाह गजनफर

भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान को जोरदार झटका, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे अल्लाह गजनफर

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. भारतीय टीम से स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर अल्लाह गजनफर के बाहर होने की खबर सामने आई है. 18 साल का ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

गजनफर ने पिछले साल अफगानिस्तान टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने 11 वनडे मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनकी L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर हो गया है जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में अब वो नहीं खेल पाएंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार सुबह X पर इस खबर की पुष्टि की.

अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज एएम गजनफर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनकी L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर हो गया है. यह चोट उनको हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान लगी थी. गजनफर इस चोट की वजह से कम से कम चार महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे. नंग्याल खारोटी जो रिजर्व पूल का हिस्सा थे उनको मुख्य टीम में शामिल किया गया है.

नहीं खेल पाएंगे आईपीएल

अफगानिस्तान के युवा स्पिनर गजनफर को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था. चोटिल होने की वजह से अब यह खिलाड़ी इस साल होने वाले आईपीएल से भी बाहर हो गया है.

अफगानिस्तान का कार्यक्रम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 21 फरवरी को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा. इसके बाद 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगा. अफगानिस्तान का तीसरा और अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 28 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

अफगानिस्तान की अपडेटेड टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवेद जादरान.

Leave a Reply

Required fields are marked *