नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की टीमें बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला है. यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों का आखिरी मैच भी है. यह दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन या कॉन्बिनेशन सेट करने का आखिरी मौका भी है. ऐसे में एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में रेस्ट करेंगे, ताकि दूसरे बैटर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाए. रोहित के रेस्ट के पीछे तर्क यह है कि उन्होंने दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया और अब वे फॉर्म में लौट चुके हैं.
भारतीय टीम सीरीज के दो मैच जीत चुकी है. माना जा रहा है कि भारतीय टीम अहमदाबाद वनडे में अपनी प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिन्हें पहले दो मैच में मौका नहीं मिला है. इसके लिए पहले दो मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट देना पड़ेगा. क्या रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में रेस्ट कर सकते हैं ताकि ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सके. सुरेश रैना ने यह सवाल किया ही था कि संजय मांजरेकर ने कहा- नो नो नो.
संजय मांजरेकर का मानना है कि रोहित शर्मा काफी दिनों बाद फॉर्म में लौटे हैं. ऐसे में उन्हें रेस्ट नहीं करना चाहिए, बल्कि अपनी फॉर्म को कंटिन्यू करना चाहिए. जब हफ्ते भर बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी है तो उन्हें बीच में कोई ब्रेक लेने की जरूरत नहीं है. ब्रेक की बजाय अगर वे खेलते रहते हैं तो उनकी फार्म और बेहतर होगी और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा.
ऐसे में अगर ऋषभ पंत को अंतिम 11 में जगह देनी है तो मिडिल ऑर्डर से किसी बैट्समैन को बाहर किया जा सकता है. इस समय श्रेयस अय्यर, केएल राहुल हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मिडिल ऑर्डर संभाल रहे हैं. इन चारों खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में जगह पक्की है. ऐसे में इनमें से किसी एक को यह भरोसा दिलाते हुए बाहर बैठने को कहा जा सकता है कि आप तो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे ही. चिंता बिल्कुल करें. ऋषभ पंत को कॉन्फिडेंस देने के लिए एक मैच देना जरूरी है. इसलिए आप तीसरे वनडे मैच में बेंच पर बैठें और आपकी जगह प्लेइंग इलेवन में पंत आएं. इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं दिखता.
गेंदबाजी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अर्शदीप सिंह को एक मौका देना जरूरी लगता है. उन्हें तीसरे वनडे मैच में मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम अर्शदीप के लिए मोहम्मद शमी या हर्षित राणा को बाहर बैठा सकती है. एक विकल्प और खुला है. भारतीय टीम हार्दिक पांड्या को भी एक मैच का रेस्ट दे सकती है और उनकी जगह अर्शदीप प्लेइंग 11 में आ सकते हैं. इससे भारत की बैटिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर होगी. लेकिन हार्दिक पांड्या को ब्रेक मिल जाएगा जो बेहद जरूरी है. वे मौजूदा टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनकी फिटनेस और फॉर्म पर टीम की जीत हार काफी हद तक निर्भर करेगी.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, यशस्वी जायसवाल.