UP: बरेली बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हमले में भाई घायल

UP: बरेली बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, हमले में भाई घायल

बरेली के एक व्यस्त बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी के दो ठेकेदार भाइयों को एक कुली ने मंगलवार देर शाम गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सेटेलाइट बस स्टैंड की है और ठेकेदारों तथा कुलियों के बीच पार्सल दरों को लेकर जारी विवाद के कारण संभवत: यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में अनुज पांडे (32) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई अतुल पांडे का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि कुली नौबत यादव को बस स्टैंड के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने पकड़ लिया। उसने कथित तौर पर दोनों भाइयों को गोली मारने की बात स्वीकार की है।

Leave a Reply

Required fields are marked *