तस्वीर में ये ईश्वरी हैं , वीडियो में सुरेश मिश्रा हैं जो हरदोई के अतरौली के रहने वाले हैं , हिस्ट्रीशीटर थे ये अब से कुछ देर पहले तक । नियम के अनुसार इनको थाने में हाजिरी देने भी जाना पड़ता था इस बुजुर्गियत में भी । आज इनकी हिस्ट्रीशीट लिखा पढ़ी में खत्म कर दी गयी , अब इन्हें ना पुकार में हिस्ट्रीशीटर कहा जायेगा और ना थाने जाना पड़ेगा इन्हें ।
इनके जैसे कई ऐसे बुजुर्ग हिस्ट्रीशीटर जो पिछले दस वर्षों से भी ज्यादा समय से किसी भी तरह के अपराध में लिप्त नही रहे उनकी हिस्ट्रीशीट आज बंद कर दी गयी , मुक्त कर दिया गया इनको सबको । अब इनको थाने नही जाना पड़ेगा हाजिरी देने और ना कोई कह सकेगा कि ये तो उस फलाने हिस्ट्रीशीटर का घर है । ये सभी क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की मदद भी करेंगे अब ।
हरदोई के एसपी नीरज जादौन ने ये पहल की है जो कि क़ाबिल ए तारीफ भी है और दूरदर्शी भी । न केवल एक दंश मिटा इस पहल से बल्कि पुलिस को वो मदद गार भी मिले जो अपने अपने क्षेत्र के तुर्रमखां रहे और दबदबा रहा जिनका कभी ।