क्यों ये IPS अफसर खुद नही काटता फीता ? महिला सिपाहियों ने किया पुलिस दफ्तर में कैंटीन का उद्घाटन

क्यों ये IPS अफसर खुद नही काटता फीता ? महिला सिपाहियों ने किया पुलिस दफ्तर में कैंटीन का उद्घाटन

उत्तरप्रदेश

फीता काटने , शिलान्यास लोकार्पण वाले पत्थरों पर अपना नाम खुदवाने , क्रेडिट लेने के चक्कर मे लोग क्या क्या नही करते , धरती लौट देने की स्थितियां बना लेते हैं , और ये सब तो जगजाहिर है ही ।

कबिरा तेरे देश मे भांति भांति के लोग वाली कहावत सुनी ही होगी , इसके असल अर्थ को पलट देने वाले उदाहरण के टाइप का या कहें अपवाद टाइप है एक आईपीएस अधिकारी । ये आईपीएस अधिकारी आम लोगों से सॉरी भी बोलता है , किसी भवन आदि के लोकार्पण शिलान्यास वाले पत्थरों पर अपना नाम नही डलवाते , खुद फीता नही काटते , फीता कटवाते हैं अपने विभाग की महिला कांस्टेबल्स के हांथों , सौजन्य डलवाते हैं अपने पूरे पुलिस विभाग का ।

इस आईपीएस अफसर ने एक कहावत को और पलट देते हुए सिद्ध किया है कि एक अकेला चना भी भाड़ फोड़ सकता है , ये वाली असली कहावत भी जगज़ाहिर है ।

कोई भी खास व्यक्ति सभी के लिए ना अच्छा हो सकता है और ना बुरा और न ही कोई ईश्वर या अवतार होता है जो समूल सुधार ला दे पर हारा या जीता वही जो लड़ा । व्यवस्था से लड़ना जूझना , अपना कर्म करना महत्वपूर्ण है , तटस्थ रह जाने वाले का अपराध समय भी लिख देता है और जो कर्म करता है वही वीर है वही वसुंधरा का भोग करता है ।

IPS अफसर का नाम है नीरज जादौन , फिलवक्त ये उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के एसपी हैं और ये वीडियो आज का ही है जिसमे एक बार फिर IPS नीरज जादौन ने अपने पुलिस दफ्तर के कैम्पस में शुरू हुई कैंटीन का उद्घाटन महिला सिपाहियों से फीता काटकर करवाया , खुद नीरज जादौन पीछे खड़े दिखाई पड़ रहे हैं , अपने साथी अफसरों के साथ मिलकर ताली बजा रहे हैं ।

जय जवान ।।

(अभिनव द्विवेदी )


Leave a Reply

Required fields are marked *