हरदोई ( उत्तरप्रदेश)
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या, संगीत और बुद्धि की देवी मां शारदे के समक्ष हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने शीश नवाया। केन ग्रोवर्स सभागार में संस्थाध्यक्ष रंजीत सिंह, एसोसिएशन संरक्षक प्रशान्त पाठक, अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा और महामंत्री अरविन्द तिवारी ने महाश्वेता के चित्र पर पुष्प, रोली-चंदन अर्पित कर दीप प्रज्जवलन किया। वरिष्ठ कवि श्रवण मिश्र राही ने वागेश्वरी वंदना गाई। वीणापाणि की विधिवत आराधना के पश्चात सुधांशु मिश्र ने पत्रकारों के रोली-चंदन कर प्रसाद वितरित किया।
माँ सरस्वती के पूजन में वरिष्ठ पत्रकार कलीमउल्ला फारूकी, महेश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, सौरभ त्रिपाठी, मो. आसिफ, प्रशान्त सिंह ज्ञानू, शाहनवाज खान, वीरेश गुप्ता, नवल किशोर, आमिर खान, हर्षराज सिंह राहुल, सुनील कुमार, प्रशांत सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने केन ग्रोवर्स सभागार उपलब्ध कराने का सोसायटी चेयरमैन रंजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। रंजीत ने कहा, वह पहले पत्रकार, बाद में कुछ हैं। पत्रकारों के किसी भी कार्यक्रम के लिए केन ग्रोवर्स के दरवाजे उनके कार्यकाल में सदैव खुले रहेंगे।