महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 10 लोग जख्मी

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, 10 लोग जख्मी

बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम मौलाबाद गांव के पास की है जब एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि वाहन में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु सवार थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं सहित चार लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसने बताया कि बाकी घायलों का इलाज सिरौली गौसपुर स्थित संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Required fields are marked *