लव लेटर लेने से किया इनकार, सनकी आशिक ने फावड़े से कर दिए ताबड़तोड़ कई वार

लव लेटर लेने से किया इनकार, सनकी आशिक ने फावड़े से कर दिए ताबड़तोड़ कई वार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लव लेटर न लेने पर एक लड़के ने लड़की को पीट दिया. उसकी फावड़े के बट से पिटाई गई. उसे बचाने आई उसकी मां के साथ गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की मां ने पुलिस से शिकायत की है. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़का एक तरफा मोहब्बत करता है, जबकि लड़की उसे नापसंद करती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां का रहने वाला युवक आनंद पांडे गांव की ही एक युवती से एक तरफा मोहब्बत करता है. लेकिन लड़की उसे पसंद नहीं करती थी. बावजूद आनंद उसे बार-बार रोकता और टोकता था. 21 जनवरी को आरोपी युवक आनंद पांडे अपना प्रेम पत्र जबरन देना चाह रहा था, जिसे लेने से युवती ने इनकार कर दिया.

इनकार करते ही लड़के ने कर दी पिटाई

युवती के इनकार करने पर आरोपी युवक इतना गुस्सा हुआ कि उसने पास में ही रखे फावड़ा के बेट से उसकी पिटाई कर दी. बेटी को पिटता देख उसकी मां उसे बचाने आई तो आनंद उसे भी गालियां देने लगा. इस दौरान उसकी पिटाई से युवती के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट भी आ गई. आरोप है कि पीड़िता की मां ने उसके परिजनों से शिकायत किया तब वहां भी उसे भद्दी भद्दी गालियां और जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद पीड़ित महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और वहां पर शिकायत पत्र पुलिस को सौपा.

पुलिस ने की आरोपी लड़के पर कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आनंद पांडे के खिलाफ 115 (2), 352 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज कर आगे विधिक कार्रवाई करने में जुट गई है. आजकल देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह के मामले बहुत ज्यादा आ रहे हैं. उसमें से अधिकतर मामले एक तरफा मोहब्बत के हैं. बच्चों की ऐसे कारनामों से दोनों के परिवार की समाज में काफी बेईज्जती भी होती है और लड़की या उसके परिवार को समाज में निकलना चलना सब दुभर हो जाता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *