Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah लगाएंगे संगम में डुबकी, CM Yogi Adityanath भी होंगे साथ

Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah लगाएंगे संगम में डुबकी, CM Yogi Adityanath भी होंगे साथ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज महाकुंभ मेला 2025 में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे। देश और दुनिया भर से लोग दूर दूर से संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ में पहुंच रहे है। इसी ऐतिहासिक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु अब तक पहुंच चुके है।

अमित शाह भी दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने वाले है। अमित शाह 27 जनवरी को कुंभ में हिस्सा लेंगे। अमित शाह इस दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे।

अमित शाह के जीवन का ये 10वां कुंभ दौरा होने वाला है। अब तक अमित शाह महाकुंभ, अर्ध कुंभ और कुंभ में हिस्सा ले चुके है। हाल ही में खुद अमित शाह ने बताया था कि वो अबतक कुल नौ कुंभ और एक अर्ध कुंभ में हिस्सा ले चुके है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।

अमित शाह महाकुंभ पहुंचने के बाद सबसे पहले संगम में स्नान करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनके हनुमान मंदिर जाने का कार्यक्रम भी है। वो अक्षय वट के भी दर्शन करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के साथ उक्कपु्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। सीएम योगी और अमित शाह जूना अखाड़ा भी जाएंगे। अमित शाह श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से भी मुलाकात करेंगे। 

Leave a Reply

Required fields are marked *